आईपीएसआर में दो दिवसीय रोजगार मेला 30 जून से 1 जुलाई तक

आईपीएसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के महादेव परिसर में फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को दो दिवसीय मेला में रोजगार पाने का अवसर मिलेगा। 30 जून से 1 जुलाई तक सुबह 10 से 5 बजे तक कैरियर रोजगार मेला आयोजित होगा।
साक्षात्कार के जरिए छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को टटोलकर तमाम कंपनियों के अधिकारी उनका रोजगार के लिए चयन करेंगे। जॉब फेयर में सिग्ना फार्मा, संजोक्ता ग्रुप, उनीजा हेल्थ केयर, क्यूऐनटस फार्मा, इलन फार्मा, नियोन लैबोरेट्री, सैप्रैन फार्मा, चंदन हेल्थ केयर, पयूरोलाइफ, ग्लाइडस रेमैडीज, मैडी एंड लाइफ साइंसस, एल्केम लैबोरेट्रीज, स्थैटिक्स सोलुशन, गल्फा लैब, इन्डकैमी, शार्प बायो केयर के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां भाग लेंगी।
कार्यक्रम की जानकारी संस्थान के संस्थापक बद्री विशाल तिवारी व अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र तिवारी ने दी।