UGC ने किया PoP पोर्टल लांच : जाने क्या है PoP पोर्टल
यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने Professor of Practice Portal लॉन्च किया, जिसका मुख्य उद्देश्य एकेडमिक इंडस्ट्री के बीच आ रही गैप को कम करना है।
उन्होंने यह बताया की यह वेबसाइट उच्च शिक्षा से संबंधित सभी सूचनाओं के लिए वन-स्टॉप शॉप की तरह भी काम करेगी। इसके माध्यम से छात्रों, टीचरों शोधकर्ताओं को छात्रवृत्ति, फैलोशिप, अनुदान समेत अन्य जानकारी प्रदान उपलब्ध कराई जाएगी। यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस शुरू करने के पीछे का उद्देश्य चिकित्सकों, नीति निर्माताओं, कुशल पेशेवरों के माध्यम से उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है. पोर्टल https://pop.ugc.ac.in पर लगातार शिक्षा से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस पोर्टल पर इंजनीयरिंग, मेडिकल, डिजिटल मार्केटिंग समेत अन्य विषयों से जुड़े छात्रों प्रोफेशनल्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है।