शिक्षा

निःशुल्क मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत इच्छुक छात्र व छात्रा करें 5 जून तक आवेदन

गौरीगंज। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग संस्थान का संचालन सायं 3 बजे राजकीय बालिका इण्टर कालेज में किया जा रहा है जिला समाज कल्याण अधिकारी आरे शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 13 छात्र पेट परीक्षा, 03 छात्र ने नीट, 02 छात्रों का एस०एस०सी० में चयन हुआ तथा वर्ष 2023-24 में निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु वर्तमान में क्रमश: 05 यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०एस०सी०, 05 नीट, 43 जे०ई०ई०, 30 एन०डी०ए० / सी०डी०एस० तथा 50 यू०पी०एस०एस०एस०सी० की संख्या रिक्त है।

उन्होंने बताया कि उक्त के क्रम में पात्र छात्र/छात्रा योजना में आवेदन करने के साथ ही आवश्यक प्रपत्रों के साथ कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी स्तर पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु पात्रता की शर्त के अनुसार छात्र/छात्रा का अभिभावक जनपद का निवासी होने के साथ निर्धन व जरूरतमंद हो, नीट/ जे०ई०ई० हेतु कक्षा-11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र/छात्रा पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा/ पी०सी०एस० परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण छात्र/छात्रा पात्र होंगे एवं एन०डी०ए० सी०डी०एस० आदि परीक्षा हेतु शैक्षिक अर्हताएं सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप होगी तथा आवेदको को आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होने के साथ ही योजना में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 जून 2023 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button