
आजकल जिनके घर शादी होती है वो भी अलग वाहट्सएप्प ग्रुप बनाने लगे हैं !!
चाय बन गयी है, सब आ जाओ !
फेरे चालू हो गए ! मौसा जी मंडप में पहुंचो ।
मामाजी.!!! दूल्हे का कोट कहाँ है..???
इसी बीच ….!!
फूफाजी लेफ्ट……..!!!
क्यों कि, उनको किसी ने अभी
तक कुछ पूछा नहीं
—————————————————–
एक अक्षर गलत होने की वजह से
एक किताब की 10 लाख कॉपियां दो दिन में ही बिक गई…
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी…!
किताब का नाम था ‘एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे’
और गलती से हो गया – ‘एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे’…!
—————————————————–
पति पत्नी में काफी समय से मनमुटाव था।
अनबन चल रही थी। वे कोर्ट गये।
जज से तलाक लेने हेतु अपना आवेदन दिया।
जज ने पूछा :- तुम्हारे तीन बच्चे है।
इनका बटवारा किस प्रकार किया जावे।
पति पत्नी के बीच में काफी बहस हुई।
और वे एक अंतिम नतीजे पर पहुचें ।
उन्होंने जज से कहा :- हम अगले वर्ष आते है
एक और बच्चे के साथ ।
चुटकुला यहाँ खत्म नहीं हुआ।
नौ माह बाद उनके यहाँ जुड़वाँ बच्चों ने जन्म लिया।
लड़ाई अभी जारी है
—————————————————–
लड़कियों को हर आदमी को
भैया कहने की इतनी बुरी आदत होती है कि……
दरजी भैया, धोबी भैया, सब्जी वाला भैया
फल वाला भैया, सफाई वाला भैया
रिक्शा वाला भैया वगैरह-वगैरह भैया सब भैया…
पड़ोस की एक लड़की की सगाई हो गई,
तो मैने भी पूछ लिया -शादी किसके साथ हो रही है ?
वो बोली. मेरे साथ रोज़ मेट्रो में आया-जाया करते थे
.. .. उन्ही भैया के साथ।