महाराष्ट्र में मंगल पर अमंगल हुआ, गिरी गर्डर मशीन, 15 लोगो की मौत
मंगल पर अमंगल : महाराष्ट्र में शाहपुर के पास गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 15 लोगो की मौत और 4 लोग घायल। इस मशीन का इस्तेमाल एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण में किया जा रहा था। अभी कुछ लोगो के दबे होने की आशंका है। घटना के बाद तुरंत ही मौक़े पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। घटना स्थल पर SP देशमाने,दमकल विभाग,ठाणे कलेक्टर आपत्ति विभाग और रेस्क्यू टीम पहुंची।
रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुंची
ग्रामीण SP देशमाने ने बताया कि दमकल विभाग,ठाणे कलेक्टर आपत्ति विभाग और रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुंच गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर काम कर रही
ठाणे जिले के शाहपुर तहसील में एक पुल के स्लैब पर क्रेन गिरने के बाद एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर काम कर रही हैं। अब तक 14 शव निकाले जा चुके हैं और 3 घायल हुए हैं। ढहे ढांचे के अंदर अन्य छह लोगों के फंसे होने की आशंका है।
शाहपुर पुलिस ने बताया कि ठाणे के शाहपुर के पास एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिर गई। इस दौरान वहां काम कर रहे 14 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। यह मशीन समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे फेज के काम में लगी थी।
सर्च ऑपरेशन जारी
अभी भी मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से किया जा रहा है।