राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
उ०प्र० मदरसा शिक्षा बोर्ड का परीक्षाफल हुआ जारी होगा
उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल आज 27 जुलाई 2023 मध्यान्ह 12ः00 बजे निदेशालय अल्पसंख्यक कल्याण उ०प्र०, लखनऊ के सभा कक्ष संख्या-511, इन्दिरा भवन, लखनऊ में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा घोषित किया जायेगा।
यह जानकारी कल उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्ट्रार/निरीक्षक डॉ० प्रियंका अवस्थी ने दी।