UP Nikay Chunav: सीएम योगी की हापुड़ में जनसभा, कहा- पिछले 6 वर्षों में नहीं हुआ कोई दंगा

UP Nikay Chunav: हापुड़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूम में सीएम योगी आदित्यनाथ हापुड़ पहुंचे थे। सीएम योगी ने अपने संबोधन में बीजेपी के चुनाव प्रचार में जान फूंकने के साथ-साथ सभी नगर निकायों के मतदाताओं को साधा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हापुड़ विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आपने बदलते हुए भारत को देखा है। पिछले नौ वर्षों में देेश की तस्वीर बदलती दिखी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास को लेकर कहा कि रैपिड रेल गाजियाबाद हापुड़ से होती हुई मेरठ को जोड़ेगी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश को याद करें, वो दंगा प्रदेश कहलाता था। पिछले 6 वर्ष में यहां कोई दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि माफिया और गुंडों का हाल तो आप देख रहे हैं। इससे तमंचावादी परेशान नजर आ रहे हैं।
आज प्रदेश का युवा जब बाहर निकलता है तो वह गर्व से कहता है कि मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं। सीएम योगी लखनऊ से हापुड़ पहुंचे। यहां से वह प्राइवेट हेलीकॉप्टर के जरिये मेरठ में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के लिए रूट भी तय कर दिया गया है। कई मार्गों पर कुछ देर के लिए रूट डायवर्जन या वाहनों को रोका जा सकता है। ऐसे में उनके आने और लौटने के समय शहर में जाम लग सकता है।