यूपी: धान क्रय केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें नोडल अधिकारी : मुकुट बिहारी वर्मा

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने निर्देश दिया है कि नोडल अधिकारी धान क्रय केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्र पर कृषकों को अपना धान बेचेने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। धान क्रय में तेजी लाए तथा लक्ष्य के सापेक्ष खरीद सुनिश्चित की जाये। सहकारिता मंत्री गुरूवार को विभागीय समीक्षा बैठक अपने सरकारी आवास पर कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि रबी अभियान वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत 7.71 लाख टन फॉस्फेटिक उर्वरक के लक्ष्य के सापेक्ष सहकारी क्षेत्र में 6.86 लाख मै0टन फॉस्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है। सहकारी बिक्री केन्द्रों के माध्यम से फॉस्फेटिक उर्वरक 5.25 लाख टन का वितरण किया जा चुका है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि रबी अभियान वर्ष 2021-22 में यूरिया लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उर्वरक की कालाबाजारी एवं ओवररेटिंग आदि की शिकायतें प्राप्त होने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, साथ ही सीमावर्ती जनपदों से यदि कहीं उर्वरक प्रदेश के बाहर जाते हुए पाई जाए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाए।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि कृषकों को 540 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। कृषकों को 72 घण्टे से भीतर भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिये हैं।