UPSC Result 2022 : IPS भाई और IAS भाभी को देख अफसर बनने की जिद ठानी, ठुकराई एक करोड़ की नौकरी

यूपीएससी परीक्षा में पास होना आज के समय में तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स का एक आँखों देखा सपना बन चुका है। जिनमे से कुछ लोगों की सक्सेस स्टोरी बाकियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन ही जाती है जो की किसी फिल्मी कहानी की तरह है।
आज मै आप सभी के सामने एक ऐसे ही कैंडिडेट की सक्सेस स्टोरी लेके आयी हूँ।
स्टोरी है राजस्थान के प्रघुम्न सिंह की। प्रघुम्न सिंह जो की अलवर जिले के रहने वाले है। इनके पिता मानसिंह यादव एक स्कूल में वाइस प्रिंसिपल हैं और मां हाउसवाइफ हैं। प्रघुम्न की 12वीं तक की पढ़ाई गांव के स्कूल में ही हुई है। प्रघुम्न सिंह ने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री प्राप्त की फिर अपने आईपीएस भाई और आईएएस भाभी को देखकर अफसर बनने की ठान ली और यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करना अपने जीवन का मकसद बना लिया। प्रघुम्न ने यूपीएससी की तैयारी के लिए एक करोड़ सैलरी वाली जॉब तक को ठुकरा दिया और परीक्षा की तैयारी जी जान-लगा के करने लगे। पहले दो प्रयासों में उन्हें असफलता हाँथ लगी, परन्तु अपनी लगन से उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 318वीं रैंक हासिल की है।