उर्वशी रौतेला दिखाई देंगी एक नयी फिल्म “Not Your Baby” में

आज ही उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपने नए प्रोजेक्ट का खुलासा किया है, वह एक फॅमिली एंटरटेनमेंट मूवी में दिखाई देंगी जिसका नाम होगा “Not Your Baby “. उर्वशी ने इस खबर को साँझा करते हुए मूवी का पोस्टर भी अपलोड किया है जिसमे वह एक गर्भवती स्त्री के किरदार में नजर आ रही है | मूवी की रिलीज़ डेट के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है | यह मूवी कृष्णा प्रशाद द्वारा डायरेक्ट की जा रही है, जिसकी कहानी प्रशांत थोपिल द्वारा लिखी गयी है |
आपको बता दे की बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुवात उर्वशी ने “सिंह साब द ग्रेट” फिल्म से २०१३ में की थी, जिसमे वो सनी देओल के अपोजिट नजर आयी थी| “Not Your Baby ” के अलावा उर्वशी “दिल है ग्रे”, “ब्लैक रोज” जैसी फिल्मो में नजर आएँगी | मिस डिवा यूनिवर्स रह चुकी उर्वशी इन दिनों फ्रांस में चल रहे 75 वें “Cannes film festival -2022 ” ने नजर आ रही है, जिसमे उन्होंने अपने अलग अलग लुक से अपने फैंस की धड़कने बढ़ा रखी है,Cannes film festival के पहले दिन उर्वशी white gown में नजर आयी थी जिसमे वह बहोत ही खूबसूरत दिख रही थी |