यूपी में पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी कोर टीम की हुई बैठक

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा ने चुनावी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने पंचायत चुनाव के लिए बनी पार्टी की कोर टीम के साथ बैठक की। कहा कि पार्टी ग्राम पंचायतों के माध्यम से हर गांव को मजबूत बनाने की है। पीएम नरेंद्र मोदी गांव, गरीब, किसान को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं।
गांव की समृद्धि पर ध्यान देने वाले बनेंगे प्रत्याशी: राधामोहन
राधामोहन सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में अच्छे और सच्चे लोग जीतें ताकि वे गांव की समृद्धि पर विशेष ध्यान दे सकें। मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है, हमारी कोशिश होनी चाहिए कि जो लोग मतदाता बनने से वंचित रह गए हैं वह मतदाता बन सकें।
कार्यकर्ता संपर्क व प्रवास कार्यक्रम में जुटें: स्वतंत्र देव
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रवास और संपर्क के माध्यम से पंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ता स्वयं को सक्रिय करें। यही चिंता पंचायत चुनाव में लगी कोर टीम को करनी है। समृद्ध ग्राम से ही समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। पंचायत चुनाव में अच्छे लोगों के चयन से समृद्ध ग्राम का आधारभूत ढांचा तैयार होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से राष्ट्र की आर्थिक व सामरिक आत्मनिर्भरता का जो संकल्प लिया है वह ग्राम व ग्रामवासियों के स्वावलम्बन से ही सार्थक होगा।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने पंचायत चुनाव को लेकर तय किए गए संगठनात्मक ढांचे का ब्यौरा बैठक में रखा और बताया कि सभी लोग मतदाता सूची के पुनरिक्षण अभियान में लगे हुए हैं। बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री महेन्द्र सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल, प्रदेश मंत्री संजय राय, सुभाष यदुवंश, शंकरलाल लोधी, अध्यक्ष उ.प्र. पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम बाबूराम निषाद, विधायक विपिन वर्मा डेविड उपस्थित थे।