लखनऊ में गाड़ी पर लिखा था 'सक्सेना जी' और कट गया पहला चालान

महाराष्ट्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर पीएमओ ने यूपी सरकार को जातिसूचक स्टीकर लगाकर सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बाबत निर्देश मिलने के बाद अब लखनऊ में ऐसा पहला चालान काटा गया है।
जानकारी के मुताबिक कानपुर के रहने वाले आशीष सक्सेना के वाहन के पीछे 'सक्सेना जी' लिखा था। रूटीन जांच के दौरान इस वाहन को देखने पर लखनऊ के नाका हिंडोला थाने की पुलिस ने इसका चालान किया है।
ऐसा कटा पहला चालान
नाका कोतवाली में तैनात दारोगा दीपक कुमार अशोक दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास बने चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक सुजीत दुबे के मुताबिक, इस दौरान वहां से निकले एक कार सवार को रोककर कागजात मांगे गए। जांच में पता चला कि कार कानपुर के जुड़वा जमौली निवासी आशीष सक्सेना की है। इस दौरान चेकिंग करने वाली टीम की निगाह कार के पिछले शीशे पर लिखे जातिसूचक शब्द ‘सक्सेना जी’ पर पड़ी। इसके बाद पुलिस ने कार का चालान धारा-177 के तहत काट दिया।