Vaibhavi Upadhyay Passed Away : सर पर गहरी चोट लगने से हुई मौत
S.P कुल्लू साक्षी वर्मा के मुताबिक वैभवी के सर पर गहरी चोट लगने से उनकी मौत हुई है वैभवी ने गाड़ी का शीशा तोडने का भी प्रयास किया था लेकिन सर पर गहरी चोट के कारण वो ऐसा नहीं कर पायी थीं जब वैभवी को बंजार सिविल अस्पताल में लेकर गए तो वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और वैभवी की बॉडी का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके भाई अंकित को बॉडी सौंप दी गयी।
सूत्रों के मुताबिक , अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय के साथ हादसा 22 मई को कुल्लू के बंजार में हुआ था और हादसे में वैभवी की मौत हो गयी बताते चलें कि – अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय अपने मंगेतर के साथ तीर्थन घाटी में घूमने के लिए जा रही थीं दोनो एक ही कार में ट्रैवल कर रहे थे लेकिन अचानक से रास्ते में एक मोड़ आने पर गाड़ी आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गयी ,अभिनेत्री के साथ दुर्घटना हो गयी और वैभवी की गाड़ी खाई में गिर गयी।
इस दुर्घटना में एक खबर सामने आयी है कि वैभवी ने सीटबेल्ट नहीं लगाई हुई थी पुलिस के अनुसार – लापरवाही से ड्राइविंग करने पर केस दर्ज हुआ है पुलिस टीम की जाँच चल रही है फैंस व परिवार वालों को गहरा सदमा पहुँचा ,सभी की आँखें नम हैं हंसती-मुस्कुराती और एक खुशमिजाज एक्ट्रेस जोकि अपने आज में जीने वाली ,हर मूमेंट को एन्जॉय करने वाली अभिनेत्री का यूँ अचानक से चले जाना इस दुखद खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिए हैं।
वैभवी ने काफी टीवी सीरियल ,शोज में काम किया है टीवी शोज के साथ वैभवी उपाध्याय ने दीपिका पादुकोण की फिल्म “छपाक ” में भी काम किया था लेकिन सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ ने वैभवी उपाध्याय को कामयाबी का मुकाम हासिल कराया। वैभवी बुधवार को पंचतत्त्व में विलीन हुईं परिवार वालों के साथ -साथ इंडस्ट्री के लोग भी वहाँ उपस्थित रहे।