इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इमरान खान जेल में है। पेट्रोल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी भी हुई है। पाकिस्तान अभी तक के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है वहां के हालात बेकाबू होते जा रहे है और जनता सड़कों पर है। पाकिस्तान की आर्थिक स्तिथि बहुत ही ख़राब हो गई है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 5 अगस्त को तोशाखाना केस में गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वो पंजाब की अटक जेल में बंद हैं। तोशाखाना केस में 3 साल की सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बेल पर सुनवाई शुक्रवार तक टल गई है। आज इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को बेल पर फैसला एक दिन के लिए टाल दिया। याद रहे कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करते हुए कहा था- खान को गलत तरीके से सजा दी गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को खान की बेल पर सुनवाई हुई। तीन जजों की बेंच की अगुआई चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने की। बंदियाल हर मामले में इमरान को राहत देते आए हैं। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा। अगर वहां से खान की जमानत खारिज होती है तो हम इस केस को देखेंगे। बहरहाल, हाईकोर्ट में बेल पर सुनवाई 1 दिन टल गई। खान को जमानत दिए जाने की तरफ इशारा करते हुए बंदियाल ने कहा था कि शुरुआती तौर पर देखें तो यह साफ नजर आता है कि ट्रायल कोर्ट का फैसला सही नहीं था। उसमें कई खामियां हैं।
पाकिस्तान में बातें चल रही है कि अगर इमरान खान को हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट रिहा भी करता है तो बहुत मुमकिन है कि वो घर न जा सकें। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- खान जब बेल के बाद बाहर आएंगे तो फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) और नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की टीमें उनका इंतजार कर रही होंगी। शुक्रवार को खान अटक जेल से बाहर आते हैं तो भी वो घर नहीं जा सकेंगे। इसकी वजह यह है कि दो जांच एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तैयार हैं। एक मामला सीक्रेट लेटर का है तो दूसरा 9 मई को फौजी ठिकानों पर हमले से जुड़ा है।