मुंबईकर एक कहानी में विक्रांत मैसी और विजय सेतुपति पहली बार होंगे साथ

आज कल OTT पर फिल्मो की धूम मची है, एक के बाद एक फिल्मे OTT पर रिलीज़ हो रही है, अब जल्दी ही नई फिल्म मुंबईकर जियो सिनेमा पर रिलीज़ हो रही, यह फिल्म थ्रिलर ड्रामा है, इस फिल्म की कहानी सपनो के शहर मुंबई की रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी को दर्शाती है, इस फिल्म को ज्योति देशपांडे ने प्रोडूस किया है, और इस फिल्म के निर्माता है रिया शिबू संतोष सिवन के द्वारा निर्देशन किया गया है।
इस फिल्म में विक्रांत मैसी, विजय सेतुपति, हृधु हारून, रणवीर शौरी, तान्या मानिकतला और संजय मिश्रा जैसे मंझे हुए कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म मुंबईकर को तमिल भाषा में भी डब किया जायेगा। विक्रांत मैसी ने इस फिल्म का अनुभव शेयर करते हुए कहा की , विजय सेतुपति सर के साथ काम करना उनके लिए गर्व की बात है , संतोष जी की डायरेक्शन में बनी फिल्म में काम करना उनके लिए गर्व की बात और यह किसी सपने के सच होने से कम नहीं है , यह पहला मौका होगा जब विजय और विक्रांत मैसी एक साथ किसी फिल्म में नज़र आएंगे।
मुंबई शहर पर आधारित इस फिल्म में भीड़भाड़ वाली सड़के ,वहाँ की दौड़ भाग वाली ज़िन्दगी , इस फिल्म में किरदारों की ज़िन्दगी कैसे आपस में एक दूसरे से जुड़ती है , इसको बखूबी दर्शाया गया है। इसके पहले विक्रांत मैसी ने और भी कई फिल्मे OTT पर की है , मिर्ज़ापुर में विक्रांत की एक्टिंग की खूब सराहना हुई , इस फिल्म में विक्रांत ने अपनी मांझी हुई अदाकारी से न केवल दर्शको का बल्कि क्रिटिक का भी दिल जीत लिया था।