वित्तीय अनियमिता के आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को, किया गया निलम्बित
जनपद बरेली के विकास खण्ड बिथरी चौनपुर की ग्राम पंचायत केसरपुर के तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी विपिन पाण्डेय को, विभिन्न अनियमितताओ के दृष्टिगत निलम्बित कर दिया गया है। विपिन पाण्डेय के विरुद्ध आईजीआरएस पोर्टल पर ग्राम्य विकास आयुक्त से शिकायत की गयी थी, जिस पर बरेली जनपद में जांच अधिकारी नामित कर इनके विरुद्ध लगायें गये आरोपों की जांच करायी गयी। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला विकास अधिकारी बरेली द्वारा पाण्डेय को निलंबित किया गया है। निलम्बन अवधि में श्री पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी बहेड़ी, जनपद बरेली में सम्बद्ध रहेंगे।
ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने ग्राम्य विकास विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह पूरी निष्ठा, इमानदारी व सेवाभावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही या वित्तीय अनियमिता पाये जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी के विरुद्ध कोई शिकायत पायी जाय, तो उसकी जांच में तत्परता बरती जाय, जांच में विलम्ब नहीं होना चाहिए। कोई सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं जाना चाहिए। डिफाल्टर की श्रेणी में जाने पर उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जायेगा।