यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की का अरब दौरा

19 मई को जापान के हिरोशिमा शहर में दुनिया के अमीर देशों के संगठन ‘G7’ की बैठक हुई। इस बैठक में लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संगठन की मीटिंग में बतौर गेस्ट शामिल हुए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की भी शामिल हुए थे इस बैठक के तुरंत बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की सऊदी अरब पहुंचे। यहां उन्होंने अरब लीग समिट को संबोधित किया। उन्होंने रूस-यूक्रेन जंग के बीच अपने देश के सपोर्ट मांगा। कहा- जिन लोगों ने यूक्रेन से नजरें फेर ली हैं, जो यूक्रेन की हालात नहीं देख पा रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि एक बार ईमानदारी से जंग के हालात को समझें। हम शांति और इंसाफ चाहते हैं। हमारे पास उतनी मिसाइलें नहीं हैं जितने हमारे दुश्मन के पास है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा कि ईरान जंग में रूस को ड्रेन भेज रहा है। हमारे पास ज्यादा हथियार भी नहीं हैं। लेकिन हम डटे हुए हैं, क्योंकि सच्चाई हमारे साथ है। वहीं, सऊदी अरब और यूक्रेन के बायलैटरल रिलेशन्स को लेकर जेलेंस्की ने कहा- सऊदी हमारे लिए अहम है, हम आपसी सहयोग को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए तैयार हैं। ये जेलेंस्की की सऊदी अरब की पहली यात्रा है। उन्होंने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। जेलेंस्की दोनों देशों के आपसी संबंधों को मजबूत करने, एनर्जी कोऑपरेशन और क्रीमिया में बंद करीब 180 राजनीतिक कैदियों के मुद्दे पर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ चर्चा करेंगे।
जैसा कि आप सब को ज्ञात है कि 24 फरवरी 2022 में शुरू हुई रूस-यूक्रेन जंग के बाद से जेलेंस्की ने अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों का दौरा किया है। इन देशों ने खुलकर रूस का विरोध किया है। अब जेलेंस्की उन देशों से समर्थन मांग रहे हैं, जो जंग को लेकर न्यूट्रल रहे हैं। अरब लीग में 22 देश हैं, इनमें से सिर्फ सीरिया ने रूस का समर्थन किया है। बाकि देश न्यूट्रल ही रहे हैं।