इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं ? 1 जून से खरीदना पड़ेगा महंगा

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो 31 मई से पहले खरीद लीजिये क्यूंकि 1 जून से इन्हे खरीदना 40 हज़ार रुपये महंगा होगा।
भारतीय बाज़ार में लोगों की पसंद चल रही एथर एनर्जी ने भी कहा है की अगर ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर 31 मई से पहले खरीदते हैं तो उन्हें 32,500 तक का फायदा मिल सकता है क्यूंकि 31 मई के बाद से सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगे हो जायेंगे।
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के महंगे होने का कारण ये है की केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ़ हैवी इंडस्ट्री इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर मिलने वाली सब्सिडी को कम करने जा रही है इसकी वजह से 1 जून से इन्हे खरीदना पड़ सकता है महंगा। इस बढ़ोत्तरी का असर भारतीय बाज़ार में उपलब्ध सभी कंपनियों पे पड़ेगा जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाती है।
ऐसे में सभी कंपनियां इस मौके का फायदा उठाना चाहती हैं इसी क्रम में एथर एनर्जी की स्कूटर्स भी होने वाले हैं महंगे, कंपनी का कहना है की ग्राहक अगर स्कूटर 31 मई से पहले खरीदते हैं तो उन्हें 32,500 तक का फायदा मिल सकता है। वहीँ अगर दूसरे ब्रांड्स की बात करें जैसे टार्क मोटर्स तो उनका कहना है की अगर ग्राहक उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर 31 मई से पहले खरीदते हैं तो उन्हें 40 हज़ार तक का फायदा मिल सकता है | ग्राहकों को हम बताते चलें की ये ऑफर्स सिर्फ इस महीने तक के लिए है। तो अगर आप भी प्लान कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का तो 31 मई से पहले ले लीजिये।
कितनी हुई कटौती
मिनिस्ट्री ऑफ़ हैवी इंडस्ट्री ने बताया की पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पे सब्सिडी 15000 रुपये प्रति किलोवाट दी जाती थी लेकिन अब इसे घटा कर 10000 रुपये किलोवाट कर दी गयी है जो की 1 जून से हर जगह लागू की जाएगी। इसके सन्दर्भ में मंत्रालय से पत्र भी जारी किया गया है जिसमे ये बताया गया है की कम की गयी सब्सिडी 1 जून से लागू की जाएगी। इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलने वाली प्रोत्साहन को 40 फ़ीसदी से घटा कर 15 फीसदी कर दिया गया है।
बात करें एथर एनर्जी की तो ये अब ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है इसलिए इसकी बिक्री में साल दर साल बढ़ोत्तरी होती जा रही है। आंकड़ों को देखा जाये तो कुल मिला कर 117 % की बढ़ोतरी हुई है। अगर पिछले महीने की बात की जाये तो कंपनी ने कुल मिलाकर 8182 यूनिट्स की बिक्री की है। हालाँकि मार्च महीने के मुकाबले ये कम हैं। कंपनी के मुताबिक हाल ही में लायी गयी FAME पालिसी में हो रही अनिश्चितता और इसके प्रभाव के कारण बिक्री में गिरावट आयी है। कंपनी अपनी पहुंच देश के हर कोनो तक पहुंचाना चाहती है जिसके लिए कंपनी अपने 120 एक्सपीरियंस सेंटरों पे काम कर रही है जिनके देश के 87 जगहों पर खोला जायेगा। ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने 1300 से अधिक एथर ग्रिड फ़ास्ट चार्जर पॉइंट बनाये हैं।