मनोरंजन

परिवार के साथ नहीं अकेले में कुंडी लगा कर देखे ये वेब सीरीज

गंदे सीन से लबालब भरी है ये वेब सीरीज, कमरे की कुण्डी लगाकर ले इसके बोल्ड और इंटिमेट सीन का मजा .वेब सीरीज ‘तोहफा’ दर्शकों के बीच काफी हिट रही थी। अब इस सीरीज के दूसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर के रिलीज होते ही यह दर्शकों के बीच तेजी से वायरल भी होने लगा है। इस वेब सीरीज में हॉट सीन की भरमार देखने को मिलेंगी। क्योंकि वो 18+ होती है। आपको बता दे अगर आपने इस वेब सीरीज को धोखे से भी अपने परिवार के साथ देखना शुरु किया तो आपको बहुत शर्मिंदा उठानी पड़ेगी।

new-web-series-tohfa-part-2-story-trailer-in-ullu-app-stream-on-june-2 | New Web Series Tohfa: पति था शहर, उसका दोस्त पत्नी और साली संग करने लगा रोमांस, फिर ससुर की हुई एंट्री... | Patrika News

आपको बता दे दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद अब इस वेब सीरीज के दूसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि इस बार की कहानी भी काफी खास और अलग होने वाली है। ‘तोहफा’ सीरीज की कहानी एक ग्रामीण महिला पर आधारित है, जिसका पति काम के सिलसिले से दूर शहर में रहता है। वो घर से दूर होने की वजह से वह अपने दोस्त के हाथों अपनी पत्नी के लिए कुछ तोहफे भेजता है। दोस्त भी वह तोहफा उसकी पत्नी को दे देता है, लेकिन इसके आगे की कहानी काफी चौंका देने वाली है।

‘तोहफा 2’वेब सीरीज की कहानी आपस में ही काफी उलझी हुई है, लेकिन आपको आगे कहानी जाननी है तो आपको इस वेब सीरीज को 20 जून को उल्लू ऐप पर स्ट्रीम किया गया था।

तोहफा’ में पत्नी को बेहद खूबसूरत और ऐसी महिला के तौर पर दिखाया गया है, जिसकी कातिलाना अदाओं को देख कोई भी उससे नजरें नहीं हटा पाता।

Read more….

Lovely Ghosh की इन सेक्सी अदाओ को देख आप हो जाएंगे मदहोश

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button