आपके परिवार के साथ बाहर जाने का मन है। तो आप परिवार के साथ किसी वाटर पार्क घूमने का मन बना सकते है। ये आप के शहर के आस पास भी होगा। और आप को गर्मी से राहत भी देगा। आप वॉटर पार्क में फुल इंजॉय भी कर सकते है।
वाटर पार्क घूमने से जुड़े कुछ टिप्स :-
आप एक बैग में तौलिया, साबुन व शैंपू, एक्स्ट्रा कपड़े,और चप्पल शैंपू,अंडरगारमेंट्स, नैपकिन, बैंडेज, पेपर प्लेट और खाने के बर्तन जरूर रखें।
आप कुछ प्लास्टिक बैग रख ले ताकि उसमे भीगे कपडे को रख सके और बाकि का सामान भी खराब न होने पाए। न ही गीले कपड़ों के संभालने का झंझट होगा।
अपनी गहने-जेलरी,आवश्यक मोबाईल, अनावशयक सामान, घड़ी अगर वाटर प्रूफ न हो तो नहीं ले जाये, ये खो सकती है या पानी में ख़राब हो सकती है। या प्लास्टिक बैग में रखे ताकि पानी से सुरक्षित रहे।
आप अपने साइज़ का स्वमिंग सूट साथ ले जा सकते है या वहा पर किराये पर भी मिलता है जिसे आप कुछ सेक्युरिटी जमा कर के ले सकते है।
बच्चों का जरूर ध्यान रखे की वो गहरे पानी में न जाने पाये नहीं तो वो पानी में डूब सकते है। बच्चों को लाइफ जैकेट जरूर पहनाये।
वाटर पार्क में बच्चो को झूले, वाटर स्लाइड आदि पर अकेले नहीं जाने देना चाहिए।
अपने वाहन की चाबियों या घर की चाबियों को सुरक्षित जगहों पर रखें, नहीं तो वो खो सकती है। व पानी में गिर सकती है।
अपना पर्श, जरुरी सामान पैसे या क्रेडिट कार्ड, बेल्ट, अपना लाइसेंस लॉकर में रखे।