मनोरंजन

वीकेंड धमाका : ग़दर 2 ने मचाई गदर , OMG 2 भी नहीं है पीछे

11 अगस्त को रिलीज़ हुई बॉलीवुड की 2 बड़ी फिल्मो ने पठान को पीछे छोड़ दिया है। इस बार का वीकेंड दर्शको के लिए त्यौहार लेकर आया है।  बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए ये दोनों फिल्मे बेहद लकी साबित हुई।

इन दोनों फिल्मो के लिए जो भविष्यवाणी हुई वो सच साबित होते दिख रही है।  सारे शोज हॉउसफुल गए और इतना ही नहीं , एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने बहतरीन कमाई की।  इन दोनों ही फिल्मो का मुकाबला रजनीकांत की फिल्म जेलर से हो रहा है।

बॉलीवुड के लिए बेहतरीन रहा ये साल

अभी तक ये साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए सफल साबित  हुआ है।  शाहरुख़ खान , जॉन एब्राहम , दीपिका की  ‘पठान’ , विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स ,अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी ‘ , ये इस साल की कुछ ऐसी फिल्मे है जिन्हे देख लगता है की ये साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए सफल साबित होने वाला है। और अब इस कतार में गदर 2 और OMG 2 भी शामिल हो गई है।

पठान से हो रही है तुलना

पठान ने अपने पहले तीन दिनों  में 167 करोड़ की कमाई की थी , वही बात करे गदर 2 और OMG 2 की तो , गदर 2 ने पहले तीन दिन में 130 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अक्षय की फिल्म  OMG 2 ने  करीब 43 करोड़ कमाई की है , आकड़ो के आधार पर ये दोनों फिल्मे बॉलीवुड के लिए वरदान मानी जा रही है।

Read More …

Gadar 2 : उत्कर्ष शर्मा को एक्टर बनने में नहीं थी कोई दिलचस्पी ,बनना चाहते थे क्रिकेटर

जेलर फिल्म को देखने के लिए कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी घोषित की

Friday Release :अक्षय कुमार फिल्म OMG 2 या सनी देओल फिल्म ग़दर 2 कौन पड़ेगा किस पर भारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button