वेस्टइंडीज वर्ल्डकप से बाहर
2023 का वनडे वर्ल्डकप भारत की मेजबानी में खेला जायेगा। लेकिन इस बार इस वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज की टीम भाग नहीं ले पायेगी। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज भारत में हो रहे वनडे वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है। टीम को वर्ल्डकप क्वालिफायर में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया।
वर्ल्डकप 48 साल पहले शुरू हुआ था। 48 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज की टीमवर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी। इस टीम ने वर्ल्डकप के शुरुआती दो सीजन के खिताब जीते हैं। टीम 1975 और 1979 में चैंपियन बनी थी।
वर्ल्डकप क्वालिफायर के सुपर-6 मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं। इस समय सुपर-6 राउंड की अंक तालिका में श्रीलंका और जिम्बाब्वे 6-6 अंक लेकर टॉप-2 पर कायम हैं और वेस्टइंडीज के पास 3 मैचों के बाद कोई अंक नहीं हैं। टीम के 2 मुकाबले बचे हैं। ऐसे में दोनों मैच जीतकर भी टीम टॉप-2 में नहीं पहुंच सकेगी।
स्कॉटलैंड से हुए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत सही नहीं रही। वेस्टइंडीज टीम ने 9 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था। पहला विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज के 6 बल्लेबाज 81 रन बनाने में आउट हो गए थे। ऐसे में 7वें नंबर पर खेलने आए तेज गेंदबाज जेसन होल्डर और रोमारिया शेफर्ड ने 77 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 180 के पार पहुंचाया।
वेस्टइंडीज के द्वारा दिए गए 181 रन के लक्ष्य के जवाबी पारी में स्कॉटलैंड का भी पहला विकेट 0 पर गिरा गया था। पहला विकेट गिरने के बाद ब्रैंडन मैकमुलेन और मैथ्यू क्रॉस ने पारी संभाली। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 175 बॉल पर 125 रनों की साझेदारी की। इसके बाद वेस्टइंडीज इस मैच और वर्ल्डकप दोनों से पूरी तरह बाहर हो गया।