क्या होता है कच्चे तेल के साथ जानें पेट्रोल डीजल की कीमत

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनी रोज ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करती हैं और उन्हें जारी करती हैं। इन ताजा कीमतों को रोज अपडेट कर दिया जाता है। 24 मई 2023 के लिए भी ईंधन की कीमतें जारी कर दी गई हैं। जिसके मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चेंज देखने को नहीं मिला है।
पेट्रोलियम क्या होता है।
जमीन से शुध्द पेट्रोल और डीजल नही निकलता है। बल्कि जमीन से पेट्रोलियम निकलता है, पेट्रोल हमे काले और गाढ़े तरल के रूप में मिलता है जिसे पेट्रोलियम कहते है।इस कच्चे तेल को अलग अलग तापमान उबला जाता है जैसे 260℃ पर उबालने पर डीजल मिलता है, 180℃ पर केरोसिन यानी कि मिट्टी का तेल मिलता है, 110℃ पर पेट्रोल मिलता है। इसके अलावा कच्चे तेल से और भी कई चीज़े मिलती है जैसे मोम, गिलिसरिन, पैराफिन वैक्स ओर डामर। पेट्रोल को निकालने के बाद इसे ट्रांसपोर्ट किया जाता है, साथ ही इसकी टेस्टिंग भी होती है इसमें ये देखा जाता है कि कितने ओकटाइन का पेट्रोल है और फिर इसे पेट्रोल पंप पर भेजा जाता है।
बता दे कि कच्चा तेल समुद्र और जमीन दोनों पर ही मिलता है। लेकिन ऐसा नही है कि दुनिया मे हर जगह कच्चा तेल हो। दुनिया मे कुछ ही जगह है जहां से कच्चा तेल मिलता है।अमेरिका और रूस में भी कच्चे तेल का उत्पादन होता है लेकिन दुनिया मे सबसे ज्यादा कच्चे तेल का उत्पादन अरब देशों में ही होता है।
पेट्रोल और डीजल का एक बार इस्तेमाल होने के बाद इन्हें दोवारा रीसायकल नही किया जा सकता है यानी कि ये सिर्फ एक बार इस्तेमाल होने वाली चीज है और पेट्रोल और डीजल धरती पर अनलिमिटेड नही है यानी ये धरती पर एक न एक दिन खत्म होना ही है और इसी वजह से अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां का निर्माण हो रहा है जिससे की आने वाले टाइम में जब पेट्रोल और डीजल जैसी चीज़े खत्म हो जाएं तब भी हमारा काम चलता रहे और हम सिर्फ पेट्रोल और डीजल पर निर्भर न रहे।
आज का पेट्रोल -डीजल रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल में उछाल का रुख पिछले कई दिन के बाद देखने को मिला है आज डब्लू टी आई की कीमत 73.72 डॉलर प्रति बैरल है वहीं आज ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 77.58 डॉलर प्रति बैरल है चार महानगरों के रेट इस प्रकार हैं।
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रूपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 89.76 रूपये प्रति लीटर है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.31 रूपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 94.27 रूपये प्रति लीटर है। अगर हम चेन्नई की बात करें तो चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।