मनोरंजन
जब अपनी ही पत्नी की सहेली से इश्क कर बैठे थे हिमेश रेशमिया

आज जाने माने मशहूर एवं चर्चित नायक हिमेश रेशमिया का जन्मदिन हैं इनका जन्म 23 जुलाई 1973 को हुआ और वह एक गायक, संगीतकार, गीतकार, अभिनेता तथा फिल्म निर्माता हैं, जो कि मुख्य तौर से हिन्दी फ़िल्मों में काम करते हैं। साल 1998 में आयी फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या से बॉलीवुड फिल्मों में एक संगीतकार के रूप में अपना खास पदार्पण करने वाले अभिनेता हिमेश ने अगले ही कुछ वर्षों में हेलो ब्रदर (1999), कुरुक्षेत्र (2000), जोड़ी नम्बर वन (2001) और हमराज़ (2002) जैसी फिल्मों में अपना खास संगीत दिया और फ़िल्म हमराज़ के लिए उन्हें उनका पहला फ़िल्मफेयर नामांकन भी मिला था। समय के चलते इसके बाद ही 2003 में उन्होंने तेरे नाम फिल्म में अपना बेहतर संगीत दिया, जिसकी संगीत की एल्बम उस साल की सर्वाधिक बिकने वाली एल्बम थी, और इसके लिए उन्हें खास फ़िल्मफेयर, स्क्रीन तथा स्टार गिल्ड समेत जैसे कई सारे पुरस्कारों के लिए नामांकन भी प्राप्त हुए।
सुर्ख़ियों के अनुसार म्यूजिक इंडस्ट्री में फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाले अभिनेता विपिन रेशमिया उर्फ हिमेश रेशमिया शादीशुदा होते हुए भी सोनिया के प्यार में कुछ ज्यादा गिरफ्तार हो गए थे। बताया जाता है कि टीवी इंडस्ट्री में कई सारे सीरियल्स में काम कर चुकी सोनिया, हिमेश की पहली पत्नी कोमल की बहुत अच्छी दोस्त थीं तथा वह हिमेश और कोमल की बिल्डिंग में ही रहा करती थीं और उनके घर पर सोनिया का आना-जाना भी लगा रहता था। उन दोनों की पहली मुलाकात भी पत्नी कोमल ने ही कराई थी, लेकिन पत्नी कोमल को ही यह नहीं पता था कि उनकी सहेली ही उनकी सौतन बन बैठेगी। ऐसा कहा जाता है कि अभिनेता हिमेश और सोनिया ने साल 2006 में ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था, जिसका अंदाजा शायद कोमल को भी नहीं था।
इस घटना के चलते अभिनेता हिमेश के जीवन में सोनिया की एंट्री होते ही पत्नी कोमल का बाहर होना तय हो गया था। चर्चा के अनुसार अभिनेता हिमेश, फिल्मी पर्दे और टीवी पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरने वाली सोनिया के प्यार में इस कदर पागल हो गये थे कि उन्होंने अपनी 22 साल पुरानी शादी को तोड़ने तक का फैसला किया। समय के चलते साल 2017 में अपनी शादीशुदा जिंदगी को खत्म करते हुए अभिनेता हिमेश ने पत्नी कोमल को तलाक भी दे दिया था। इन दोनों के बीच कभी भी कोई भी विवाद नहीं हुआ और जिसकी वजह से ही अचानक दोनों के तलाक की खबर भी काफी चौंकाने वाली थी। लेकिन बाद में समय के चलते धीरे-धीरे सब साफ भी होता गया।