
पत्नी- इस महीने मैं आपसे कम लड़ूंगी।
पति- अरे वाह! यह कैसे हुआ?
पत्नी- क्योंकि महीना ही 28 दिन का है।
_____________________________________
पत्नी- चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत.
वो मेरे पापा का घर है.
पति- तो मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज महाभारत करती रहती हो.
__________________________________________________________
टीचर – चल बता…4 और 4 कितने होते हैं?
पप्पू – 10 होते हैं.
टीचर – 8 होते हैं… नालायक
पप्पू – हम दिलदार घर से हैं….2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं।
फिर टीचर ने उसकी पिटाई करते हुए उसकी सारी दिलदारी निकाल दी।
_____________________________________________________________________
पति- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो जाती,
तो मैं इतना परेशान नहीं होता जितना तुम्हारे साथ हूं।
पत्नी- पागल खून के रिश्तों में शादी कहां होती है?
पति की हो गई बोलती बंद!
_____________________________________
शादी के भोज में एक अनजान व्यक्ति (पप्पू) को खाते देखकर घरवाले ने पूछा –
माफ कीजिएगा, आपको निमंत्रण दिया गया था क्या?
अनजान व्यक्ति (गरम होते हुए) बोला – नहीं दिया तो ये मेरी गलती है क्या?
ये तो मेरा धर्म है कि पड़ोस में शादी हो तो उसे अपना समझकर खाने आ गया।
पप्पू की बात सुनकर घरवालों ने उससे सारे बर्तन ही धुलवा लिए।
_________________________________________________________________________________
पति- पत्नी की लड़ाई हो गई।
आधा दिन चुपचाप गुजरने के बाद पत्नी-पति के पास आई और बोली- थोड़ा आप समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं।
पति – ठीक है क्या करना है?
पत्नी – आप माफी मांग लो, मैं माफ कर दूंगी।
___________________________________________
डाकू – हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं
सचिन- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो,
आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना।
_____________________________________________________A.P.