दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की टॉप -4 की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन जाते जाते दिल्ली ने PBKS को 15 रन से हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस कम कर दिए। पंजाब को अगर अब टॉप-4 में रहना है तो उसे राजस्थान के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीतना ही होगा। इसके आलावा उनको मुंबई और बेंगलुरु की हार की भी दुआ करनी होगी। दिल्ली के आलावा हैदराबाद की टीम भी टॉप-4 के रेस से बाहर हो चुकी है। अब भी प्लेऑफ की 3 जगह बाकी हैं, जिसके लिए 7 टीमों में रेस है। गुजरात क्वालिफाई कर चुकी है, वहीं हैदराबाद और दिल्ली रेस से बाहर हैं।
आईपीएल के पिछले सीजन में 10 टीमों ने भाग लिया था। एक टीम लीग स्टेज में ज्यादा से ज्यादा 14 मैच ही खेलेगी। इसके हिसाब से जिस टीम के भी 16 से ज्यादा अंक होंगे वो टीम क्वालिफाई कर जाएगी। 14 से कम अंक रखने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। इस आईपीएल में लीग के आखिर में कुछ टीमें 6 पॉइंट्स के साथ भी प्लेऑफ में क्वालिफाई करेंगी। इसके लिए इन टीमों को अपना रन रेट अन्य टीमों से अच्छा रखना होगा। आईपीएल में 64 मैचों के बाद अब भी कम से कम 2 या कोई एक टीम 16 पॉइंट्स और 2 टीमें 17 पॉइंट्स के साथ लीग स्टेज समाप्त कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए टॉप-4 में रहने के लिए टीमों का रन रेट अच्छा रहना बेहद जरूरी है। दिल्ली ने जाते जाते पंजाब के लिए मुश्किल कर दी है। धर्मशाला में पंजाब के खिलाफ 15 रन की जीत से दिल्ली के टॉप-4 में पहुंचने के चांस तो नहीं लौटे, लेकिन टीम ने PBKS की मुश्किलें बढ़ा दीं।