विशेष खबर

केजरीवाल को क्यों नहीं बुलाया

Why didn't you call Kejriwal?

नोट : यह व्यंग है इसका उद्देश किसी प्रासंगिक विषय ,वस्तु और किसी का भावना को ठेस पहुंचने के लिए नहीं है सिर्फ मनोरंजन के लिए है।

जी-२० सभा में भोजन चल रहा था सभी मुख्यमंत्री आये , कुछ बिना बुलाये भी आये जैसे लालू प्रसाद यादव , उन सबके बीच क्या बातचीत हुई आये पढ़े :

मोदी जी टहल रहे थे तभी रास्ते में ममता दीदी मिल गई “-

ममता :- मोदी जी. नमस्ते
मोदी जी :- धन्यवाद दीदी आप आई , कब आ रही हैं NDA में ,
ममता :- मोदी जी. नमस्ते , मै आ नहीं रही मै विष्णु माता के मंदिर गई थी ,
मोदी जी :- विष्णु माता मंदिर (आश्चर्य से ) ये कंहा है ?
लालू :- (टहलते हुए आ गए ) अरे मोदी जी ये वैष्णो माता मंदिर की बात कर रही है (बुड़बक )
ममता :- लालू जी आप चुप रहिये।
लालू :- कैसे चुप रहें , हम पूर्व मुख्यमंत्री है हमें क्यों नहीं बुलाया यहु पूछने आये हैं
ममता :- आप अब कोच नौई है (कुछ नहीं है), इन्होने केजरीबाल शाब को नौई बुलाया.औच्छा नहीं लगा बिल्कुल भी।
लालू :- अरे वो कोई आपकी तरह मजबूत आदमी नहीं है वो पाखंडी है नितीश बाबू की तरह (चुप पगली , बुड़बक )
ममता :- मोदी जी, एक बात शे बाहुत तौकलीफ हुआ.आप G20 का डिनौर में केजरीवाल शाहब को नौई बुलाया.
मोदी :- अरे दीदी (गहरी सां लेते हुए). मैं बुलाना चाहता था, बहुत मन था पर इसकी हरकतें ऐसी हैँ कि क्या करू। शिकायत पे
शिकायत करता है।
लालू :- सही बोल रहे हैं आप मेने बुलाया था अपने यंहा खाने पे , हमने चम्पारण मट्टन भी बनाया था तो हमको बोल रहा था ये मट्टन आपने आडानी के रिफाइंड आयल में बनाया है क्या इसमें मट्टन दिखाई नहीं दे रहा है।

इतना ही नहीं ममता जी खुद चिकन चिली उठाकर खाया और चिल्लाया. लालू जी ने मेरा धरम भ्रष्ट कर दिया जी मैं कंही का नहीं रहा जी . चिली पनीर की जगह चिली चिकन खिला दिया जी .

.मोदी :- अरे दीदी (गहरी सां लेते हुए) पिछले डिनर में यह चुर-चुर नान को लेकर बोला था इस नान में से चुर चुर की आवाज नहीं आ रही है क्या तंदूर वाले ने कोयले में कमीशन खा लिया क्या। राहुल को बुला कर कह रहा था , गाजर के हलुवे में से किसमिस गायब हैँ.मोद्दी जी ने सारे अडानी अम्बानी को खिला दिये

ममता :- उडी बाबा याद आया। हमोर यह्ना बोला था दोल मुखनि (दाल माखनि) बोल रहा था कि दोल मुखनि बोत गारा ही (गाढ़ा है.) खाने में बोत मेहनत लुगेगा है, दाल में नमक कम है, जब नमक दिया तो बुड़बक ने दूसरे कि दाल में डाल दिया फिर चिल्ला रहा था देखो जी दाल में नमक ज्यादा है ये दिल्ली वालो का बीपी बढ़ाने चाहते है जब बोलै अबे ये दिल्ली नहीं है तब बोलै पुरे देश का बी पी बढ़ा कर मारना चाहते है यह दिल्ली वालो के साथ धोखा है।

लालू :- चुप पगली कुछ याद है ये और नितीश बाबू मिले हुए है पिछली मीटिंग जिसमे सीट का बटबारा नहीं हुआ तब ये आया था और बोला , लालू जी , मैं २ करोड़ दिल्ली कि जनता का मुख्यमंत्री हूँ मुझे जो दही भल्ले दिए उनमें भल्ले दही में आधे ही डूबे हुए थे.जबकि हर राज्य के मुख्यमंत्री का भल्ला पूरा दही में डूबा था. दिल्ली से इतनी नफरत क्यों लालू जी को। और ये नीतीश बाबू को भड़का रहा था कह रहा था ,हर 15 में से एक गोलगप्पा फूटा हुआ है.पूरे 10% कमीशन खाई गई है, इसमें. मैं सबको जेल भेजूंगा।

मोदी :- अरे दीदी (गहरी सां लेते हुए) इतना ही नहीं , आपके यंहा बंगाल में एक समारोह में जो चुनाव से पहले था खुद चमच्च उठाई और बोला मुझको चम्मच छोटा वाला दिया ममता जी ने ताकि मैं ठीक से ना खा सकूं, हर जगह धांधली है, यह प्लेट इतनी भारी हैँ जी . खड़े खड़े खाने से हाथ थक गए हैं।

. ( उधर नितीश जी टहले हुए आ गए। )

नितीश :- :- क्या हो रहा है लालू जी किस बात पर चर्चा हो रही है नया ग्रुप बना लिया क्या ।

मोदी जी :-(गहरी सां लेते हुए) नितीश जी दीदी बोल रही थी कि केजरीबाल को क्यों नहीं बुलाया डिनर में , मै बता ही रहा था था कि लालू जी
आ गए उसी पर चर्चा हो रही थी

नितीश :- याद आया जब सीट का बंटवारा नहीं हो पाया तब यह खाने के वक्त खाना खा रहा था और बोल रहा था आलू गोभी की सब्जी पर।
बोला कि आलू गोभी में आलू ज्यादा हैँ, आलू गोभी से ज्यादा गले हैँ, भेदभाव की तो आदत है ही पुराने लोगो में।
.
हाथ साफ करते वक्त जब कटोरे में पानी दिया तो ये जोर से चिल्लाया आआआआ !!!! उबलता हुआ पानी दे दिया ताकि २ करोड़ लोगो का मुख्यमंत्री जल कर मर जाए । ये दिल्ली कि जनता के साथ धोखा है।

मोदी -अब बताओ दीदी मैं क्या करूँ??
.
ममता -है शाला..होम समझ गया ।

read more…. तेजस लड़ाकू विमान-नाम ही काफी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button