पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं
पगली देर तो तू ही कर रही है
………………………………………………………………………………………………………………………………………….
पति- सजनी…अपनी जुल्फों को
जरा संवार भी लिया करो?
पत्नी ( शरमाते हुए ): आप भी ना…
पति : “मां कसम” अगर अगली बार
खाने में बाल आ गया तो
“सजनी” से “गजनी” बना दूंगा
………………………………………………………………………………………………………………………………………….
राजू:- भगवान से दुआ मांगते हुए- भगवान आपकी कृपा से मुझे रास्ते में 2000 रुपए मिल जाएं, तो मैं आपके चरणों में 500 रुपए चढ़ा दूंगा.
कुछ दूर जाने पर राजू को 1500 रुपए मिल गए
राजू वापस मंदिर पहुंचकर- भगवान आपको मेरे ऊपर बिल्कुल भरोसा नहीं है? अपना हिस्सा पहले ही काट लिया…
………………………………………………………………………………………………………………………………………….
टीचर– एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो
कितने आम रहे?
.
छात्र– 10
.
टीचर– वह कैसे😳😳
.
छात्र– जो सड़ गए वो भी तो आम ही रहेंगे।
सड़ने से केले थोड़ी बन जायेंगे।
.
छात्र आज वकील है॥…………….😜😜😜