मनोरंजनहास्य

पत्नी- भूकंप की वजह से मैं चारपाई से नीचे गिर गई थी

पत्नी- अरे देखा नहीं भूकंप से चारपाई से मैं नीचे गिर गई थी।
पति- क्यों झूठ बोल रही हो…
तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है
पति की ये बात सुनकर पत्नी ने किया कुछ ऐसा कि फिर तो जलजला ही आ गया।
_________________________________________________________________________

साली साहिबा- अच्छा जीजू एक बात बताओ…
ससुराल में दामाद को इतना सम्मान क्यों मिलता है?
जीजा- क्योंकि वे लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा हैं…
बस जीजा जी की ये बात पत्नी जी ने सुन ली।
उसके बाद घर पर जो तूफान आया। जिसमें जीजा जी तहस- नहस हो गए।
________________________________________________________________________________

एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए।
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़का- वह तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर- हैरान होकर…. क्या?
लड़की- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है।
________________________________________

पत्नी- कल हमारी एनिवर्सरी हैं आपको क्या गिफ्ट दूं?
पति- गिफ्ट रहने दो… बस इज्जत किया करो और
तमीज से बात कर लिया करो
पत्नी(2 मिनट सोचकर)- नहीं..
मै तो गिफ्ट ही दूंगी।
________________________________________________________

राज – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
रवि – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
राज- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
रवि – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं।
_________________________________________

प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं।
प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है।
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है।
__________________________________________________________________________

टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर।
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा?
स्टूडेंट- जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा।
___________________________________________________________________________

पप्पू (गप्पू से) – इस गर्मी की वजह से हालात ऐसे
हो गए है कि आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी
तरबूजा पढ़ने में आता है।
पप्पू की बात सुनकर गप्पू जोर- जोर से हंसने लगा।
___________________________________________A.P.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button