राजू परीक्षा में खाली कॉपी छोड़कर आ गया,
रूम से निकलते ही टीचर- क्यों नालायक, कुछ करके भी आया है या ऐसे ही आ गया,
राजू- जी सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं और आप?
फिर क्या, राजू की हुई कुटाई!
___________________________________________________________________
बहू को खाली बैठे देखकर
सास (अपने बेटे से)- तुम्हारी बीवी में बहुत सारी कमियां हैं।
सास की ये बात दूर खड़ी बूह सुन रही थी।
और गुस्से बहू (मुंह बनाते हुए) बोली- तभी तो मुझे अच्छा ससुराल नहीं मिला।
__________________________________________________________
गोलू पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था।
मोलू ने पूछा – क्या हो गया?
गोलू – कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए।
_____________________________________________________________________________
मंजू- एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अकल तुम क्या चुनोगे?
संजू- पैसा..
मंजू- गलत मैं तो अकल चुनती।
संजू- तुम सही कह रही हो, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है।
_______________________________________________________________
पत्नी- सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है?
पति- किसी खास मौसम में नहीं लगती,
जब सच बात बोलो तब लग जाती है।
पति की बात सुनकर पत्नी हैरान रह गई।
_____________________________________