Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री से महिला ने पूछा सवाल ? मुँह पर थूक के दिया जवाब, वीडियो हुआ वायरल

Pakistan : एक ओर जहां पाकिस्तान में भुखमरी और भीषण गरीबी छायी हुई हैं, वहीं इसके विपरीत पाकिस्तान के नेता और एक्टर्स लक्ज़री लाइफ जी रहे हैं, जिसे देख हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा हैं, विदेशो में तो लोग पाकिस्तानी नेताओ को भाव तक नहीं देते कई बार बेज्जती अलग कर देते हैं। ठीक ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ साथ बैठे ड्राइवर को महिला के चेहरे पर थूकते हुए देखा गया हैं।
वीडियो को देख ऐसा लगता हैं कि महिला ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बारे में जरुर कोई बयान दिया था, जिसके बाद ड्राइवर ने ऐसा किया, इसका वीडियो वायरल होने के बाद से लोग नवाज शरीफ को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे है।
Why did Nawaz Sharif's driver spit on the woman? pic.twitter.com/kXtzvDhbbn
— Izlamic Terrorist (@raviagrawal3) September 16, 2023
वीडियो में आप साफ देख सकते हो कि एक महिला ने पहले तो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कार रोकी, जिसमे नवाज शरीफ ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे थे। जिसके बाद ड्राइवर ने कार की खिड़की को नीचे किया उसके बाद महिला ने नवाज शरीफ से कुछ पूछा, क्या आप वही भ्रष्ट नेता हैं? इसके बाद ड्राइवर ने उसके चेहरे पर थूक दिया और खिड़की बंद कर दी ।
इस वीडियो को महिला खुद कैमरे में रिकॉर्ड कर रही थी, जिसने इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जो इस समय खूब वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को कई सोशल मीडिया साइट्स ने शेयर किया है। साथ ही पाकिस्तानी सोशल मीडिया डिस्कशन फोरम siasat.pk ने भी वीडियो शेयर किया।
One Comment