खेल

World Cup Qualifiers: इन 4 टीमों का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा, क्वालीफायर से हुईं बाहर – मेधज न्यूज़

भारत में इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसके लिए 8 टीमें सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं और बाकी 2 स्थानों के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिम्बाब्वे में 10 टीमों के बीच 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बचे दो स्थानों के लिए जंग हो रही थी। अब इस रेस से चार टीमें बाहर हो गई हैं। इस बीच शुक्रवार को वर्ल्ड कप क्वालीफायर में ग्रुप-बी के दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में श्रीलंका ने ओमान पर बड़ी जीत दर्ज कर उनसे नंबर-1 का ताज छीना, वहीं दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने यूएई को रौंदकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। श्रीलंका बनाम ओमान मुकाबले की करें तो, 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर दासुन शानंका की टीम ने नेट रन रेट में बड़ा इजाफा करते हुए ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है। श्रीलंका का नेट रन रेट जो ग्रुप-बी की अन्य टीमों से काफी बेहतर है। जबकि ग्रुप ए में वेस्टइंडीज की टीम टॉप पर कब्जा जमाए हुए है।

गौरतलब है कि आयरलैंड, नेपाल, यूएई और यूनाइटेड स्टेट्स का 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का सपना अधूरा रह गया है। ये सभी टीमें क्वालीफायर राउंड से बाहर हो गईं हैं। अब 6 टीमों के बीच भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में पहुंचने की जंग होगी। वहीं श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें भी अपने- अपने ग्रुप के टॉप टू में बरकरार हैं। इन चारों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. हालांकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने अभी तक केवल एक-एक मैच खेला है।

29 अगस्त से खेले जाएंगे सुपर-6 के मुकाबले

बता दें कि क्वालीफाइंग राउंड में सुपर-6 के मुकाबले 29 अगस्त से खेले जाएंगे। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा। क्वालीफायर से दो टीमें वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में जाएंगी।

इस वक्त अगर क्वालीफायर मुकाबले की बात करें तो ग्रुप ए में अभी जिम्बाबे का कब्जा है, जिसने अपने पहले दोनों मुकाबले नेपाल और नीदरलैंड को हराकर जीत लिए हैं। उनका अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ है। अगर वेस्टइंडीज को हराकर जीत की हैट्रिक लगाती है। तो इस वर्ल्ड कप क्वालीफायर में एक बहुत बड़ा उलटफेर नजर आ सकता है।

वहीं ग्रुप बी में ओमान की टीम टॉप पर पहुंची है, जिसने पहले मुकाबले में आयरलैंड और दूसरे मैच में यूएई को हराकर पहले स्थान पर कब्जा जमाया है।

इन आठ टीमों ने सीधे तौर पर किया क्वालीफाई

2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए होस्ट भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीधे तौर पर क्वालीफाई किया है। अब बाकी दो टीमें क्वालीफायर राउंड से आएंगी। फिर अक्टूबर-नवंबर में मेन इवेंट खेला जाएगा। अपने घर पर खेलने की वजह से टीम इंडिया वर्ल्ड कप में बतौर फेवरेट उतरेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button