मनोरंजनकवितायें और कहानियाँ

ख्वाबों की ताबीर

ख्वाबों की ताबीर

किसी के ख्वाबों की ताबीर, भला मैं कैसे बनूँ,
जाने कितनी ही कमियाँ, मुझमें बेसुमार सी हैं;

शायद उसे मेरी, ज़िन्दादिली पसन्द आयी होगी,
पर मन से तबीयत अपनी, कुछ-कुछ बीमार सी है;

कहीं उसकी उम्मीदें, और ख़्वाब न बिखर जायें,
शायद इसीलिए हमारे बीच, दूरियों की दरकार सी है;

कोशिशें तो उसकी भी, कुछ कम नहीं समझाने की,
और अपनी इनकार की सूरत भी, कुछ इकरार सी है;

साथ रहना है मुश्किल, और दूरियों से भी परेशानी है,
अब तो रहती कैफियत हमारी, हमेशा बेक़रार सी है;

साथ जीने-मरने की चाहत, उधर भी और इधर भी,
पर दुनिया की रवायतें, बनकर खड़ी होती दीवार सी हैं;

कैसी है ये ज़िन्दगी,जिसके फैसले ही नहीं हैं हमारे,
अपनी होकर भी ये लगती, किसी और के उधार सी है;

किसी के ख्वाबों की ताबीर, भला मैं कैसे ही बनूँ,
जाने कितनी ही कमियाँ, मुझमें बेसुमार सी हैं,
☆☆☆☆☆☆

—(Copyright@भावना मौर्या “तरंगिणी”)—

Read more…..कहता है दिल ये मेरा

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button