सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक आइसक्रीम शॉप पर शनिवार को आत्मघाती विस्फोट हुआ

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक आइसक्रीम शॉप पर शनिवार को आत्मघाती विस्फोट हो गया। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है। हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने ली है। हमला अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के दौरे के कुछ ही घंटे बाद हुआ है। मिलर मोगादिशु में स्थित अमेरिकी राजदूत और सैन्य कर्मचारियों से मिलने के लिए पहुंचे थे। सोमालिया सरकार के प्रवक्ता सलाह उमर हसन ने इस आत्मघाती हमले की पुष्टि की है। सरकार के अनुसार इसमें सात लोगों की मौत हो गई है जबकि आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बता दें कि अल शबाब आतंकी संगठन पहले भी सोमालिया की राजधानी में आतंकी हमलों को अंजाम देता रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद दाहिर का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि बुरी तरह से जख्मी लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस आतंकी संगठन ने इसी साल अगस्त महीने में राजधानी मोगादिशु में आतंकी हमले को अंजाम दिया था। आतंकवादियों ने समुद्र किनारे मौजूद एक मशहूर होटल को अपना निशाना बनाया था। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों का मुकाबला किया था। दोनों तरफ से लगभग पांच घंटे तक गोलीबारी होती रही। इसके बाद सुरक्षाबलों को होटल को आतंकियों से मुक्त करवाने में सफलता प्राप्त हुई थी। इसमें पुलिस अधिकारी सहित 16 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे।