कोरोना ने अमेरिका में मचाई भारी तबाही, 1 दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा केस

कोरोना ने अमेरिका में तेजी एक बार फिर तेज़ी से बढ़ाना शुरू कर दिया है। अभी भी वहां पर 1 दिन में लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। विश्व पटल पर देखे तो अमेरिका में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है इसमें कोई दो राय नहीं है। देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या भी की लगातार बढ़ती जा रही है। मरीजों की संख्या कुल मिलाकर 20786001 हो गई है और 3.53 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जान हॉप्किन यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से इस बीमारी ने वहां पर विकराल रूप ले लिया है। अमेरिका के न्यूयॉर्क, टैक्सास और कैलिफोर्निया जैसे प्रसिद्द प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित पाए गए है। अकेले न्यूयॉर्क में ही लगभग 38000 लोग कोरोना से अपनी जान खो चुके है। वही दूसरे राज्य टेक्सास में 28551 लोगों की मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया की बात करें तो यहां पर अब तक 26665 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चौथे फ्लोरिडा राज्य में 22090 लोगों की जान गई है।
चौंकाने वाली बात यह है कि अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया, कोलोरेडो और फ्लोरिडा प्रांत में यूके के नए कोरोना स्ट्रेन होने की पुष्टि भी की गई है। यह नया स्ट्रेन लगभग पिछले वाले वायरस से 70 गुना ज्यादा संक्रामक है। राहत की बात यह है कि यहां पर कोरोना वैक्सीन जैसे मॉडर्ना और फाइजर को मंजूरी दे दी गई है और टीकाकरण बड़े पैमाने पर चालू कर दिया गया है।