WTC Final: शार्दुल ठाकुर ने अपने बयान से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उड़ाई नींद, महान सर डॉन ब्रैडमैन की कर ली बराबरी – मेधज न्यूज़

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जमाया, और तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ काफी मज़बूत दिख रही है। पर वो ओवल की पिच को लेकर नाखुश नजर आए शार्दुल ठाकुर ने अपने बयान से कंगारुओं की नींद ज़रूर उड़ा दी है। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब भारत ने यहां टेस्ट खेला था। तब पिच का मिजाज अलग था और इस बार बिल्कुल उलट। ऐसा लग रहा है कि पिच फाइनल के लिए तैयार नहीं थी।
लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। शार्दुल ठाकुर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी में टीम इंडिया के लिए कमाल की बैटिंग की। मुश्किल परिस्थिति में आकर उन्होंने फिफ्टी लगाई। जिससे टीम इंडिया से फॉलोऑन का खतरा भी खत्म हो गया। लेकिन इस बीच शार्दुल ठाकुर ने अपने बयान से सनसनी फैला दी है। इसके साथ ही शार्दुल ने सर डॉन ब्रैडमैन की भी बराबरी कर ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “एक अच्छी साझेदारी के दम पर यहां 450 या उससे भी ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है.” बता दें कि पहली पारी में शार्दुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा था और रहाणे के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की थी।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स की बराबरी-
शार्दुल ने इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दो और अब चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अर्धशतक जड़कर भारत की पारी को आगे बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने ओवल में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एलन बॉर्डर और डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है।
पिछली बार ओवल में पिच से मदद मिली थी: शार्दुल
शार्दुल ने कहा, “पिच काफी अलग नजर आ रही। पिछली बार जब हमने ओवल में टेस्ट खेला था, तब पिच से मदद मिल रही थी। सबको पता था कि अगर इंग्लैंड में ओवरकास्ट कंडीशन रहेगी तो फिर गेंद जरूर स्विंग होगी। पिछली बार जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा था, टीमें पिच को फ्लैट रखने के लिए रॉलर का इस्तेमाल कर रही थीं। लेकिन इस बार ऐसा वैसा कुछ नहीं दिख रहा. मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे पिच मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है. जैसा हमने दूसरे दिन भी देखा था. तीसरे दिन भी कुछ गेंद ऊपर जा रही थी और कुछ नीचे रह रही थी। ”
लॉर्ड शार्दुल ने आगे कहा, “इंग्लैंड ने इसी मैदान पर पिछले साल 400 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था. तब उनके बहुत ज्यादा विकेट भी नहीं गिरे थे। हमारे लिए यह एक पॉज़िटिव चीज़ है। वह कितना स्कोर देंगे, अभी इसको बता पाना मुश्किल है। टेस्ट क्रिकेट में कई बार एक घंटे में ही खेल बदल जाता है। हम इसी उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेंगे।”