x यूजर्स को मिलेंगे तीन सेब्सक्रिप्शन प्लान
एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफार्म X जल्द यूजर्स के लिए नए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करेगा। इसमें बेसिक, स्टैंडर्ड और प्लस शामिल हैं। कंपनी इन प्लान्स को टेस्ट कर रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कंपनी की CEO लिंडा याकारिनो ने एक मीटिंग में जानकारी दी। वर्तमान में कंपनी ‘X प्रीमियम’ नाम से केवल एक सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करती है। इसकी कीमत इंडिविजुअल यूजर्स के लिए और बिजनेस, ऑर्गनाइजेशन, गवर्नमेंट एजेंसी के लिए अलग है। इस प्लान में इंडिविजुअल्स को ब्लू चेकमार्क, बिजनेस को गोल्ड और गवर्नमेंट को ग्रे चेकमार्क मिलता है। भारत में ios यूजर्स को हर महीने 900 वेब यूजर्स को 650 रुपए, एंड्रॉइड यूजर्स को 900 रुपए चुकाने पड़ते हैं। ios के लिए सालाना सब्सक्रिप्शन कॉस्ट 9,400 रुपए, वेब के लिए 6,800 रुपए और एंड्रॉइड के लिए 9,400 रुपए हैं। X-प्रीमियम में यूजर ब्लू-टिक, पोस्ट एडिट, लॉन्ग वीडियो पोस्ट, ज्यादा वर्ड लिमिट के साथ कई अन्य फीचर्स देता है। नए सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए कंपनी ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने की प्लानिंग कर रही है। इसके साथ ही वो बॉट से छुटकारा चाहती है। हाल ही में कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कहा था कि X अपने सभी यूजर्स से मंथली फीस चार्ज कर सकता है।