एक भिखारी : अरे देखो, किसी ने मेरी
साइकल चुरा ली और अपनी बाइक
यहाँ छोड़ गया..! .. दूसरा भिखारी
तु तो सच में लुट गया, ये तो पेट्रोल से
चलती है..।
———————————————-
एक चोर पप्पू का मोबाइल लेकर भाग
गया।
पप्पू हंसने लगा…।
दोस्त वो तुम्हारा मोबाइल लेकर भागा
और तुम हंस रहे हो।
पप्पू- भागने दो, चार्जर तो मेरे पास है..।
———————————————-
माँ अपनी बेटी को डाँट रही थी, देख
बेटी सुधर जा वरना तेरी शादी किसी
भिखारी से कर दूँगी….. तभी बाहर
से आवाज आई माँ जी, खड़े रहें कि
जाएँ
———————————————-
दो सरदार जंगल में जा रहे थे सामने शेर आ
गया, पहले ने मिट्टी उठाई और शेर की आँख
में डालकर भागने लगा, दूसरा वहां खड़ा रहा।
पहला : अबे भाग… दूसरा : मैं क्यों भागूं, मिट्टी
तूने डाली है।
———————————————-
वो छत पर चढे पतंग उड़ाने के बहाने
बाजु वाली भी आई कपड़े सुखाने के बहाने
बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई,
बन्दर भगाने के बहाने ।