पापा आप इंजिनियर कैसे बने ??
पापा-: बेटा, उसके लिये बहूत दिमाग की ज़रूरत पड़ती हैं
ओर बहुत मेहनत से पढाई करनी होती है…!!!
हां, जानता हूं, इसीलिये ही तो पूछ रहा हूँ कि
आप इंजिनियर कैसे बने …???
पापा- दे थप्पड़.
————————————————————
पापा कल आधी रात को कमरे में आके बोले –
बेटा तुझे पता है, कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?
मै – हाँ माँ …फिर?
पापा – चुप चाप फोन बंद कर के सो जा…..
नहीं तो तेरे इसी फ़ोन पे पैट्रोल डाल के आग लगा दूंगा….
————————————————————
पिताजी डांटते हुए अपने बेटे से बोले:
राजू तुम्हें फूल तोड़ लाने को कहा था और
तुम पूरी डाली तोड़ लाए, जल्दी बोलो क्यों?
राजू: पिताजी, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है,
इसलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया
————————————————————
बेटा – बापू इधर आ ..
पिता – ऐसे नही बुलाते बेटा ,
पापा को इज्जत के साथ बुलाते हैं.
बेटा – बापू इज्जत के साथ इधर आ जा .
————————————————————
पुत्र : पापा, मेरा एक छोटा सा प्रश्न है
पिता : बोलो बेटा..?
पुत्र : पापा मैंने सुना है कि श्री राम आज तक इसलिये पूजे जाते हैं
कि उन्होंने त्रेतायुग में अपने पिता की आज्ञा का पालन किया था…!
और
भक्त प्रहलाद इसलिए पूजे गये क्योंकि
उन्होंने द्वापर युग में अपने पिता की बात नहीं मानी थी…!
कृपया मुझे बताओ कि मैं आपकी आज्ञा का पालन करूँ या नहीं…?
.
पिता : प्रिय पुत्र, यह कलयुग है…!
हम दोनों के लिए अच्छा यही होगा कि
हम दोनों तेरी माँ की आज्ञा का पालन करें…
वरना हम दोनों ही पूजे जायेंगे…!