सउदी अरब में इन दिनों पहला योग फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। 29 जनवरी से शुरु हुए इस फेस्टिवल का समापन एक फरवरी को किया जाएगा। सउदी अरब के इस पहले योग फेस्टिवल में कुल एक हजार लोगों ने शनिवार को हिस्सा लिया।
ये फेस्टिवल किंग अब्दुल्ला इकोनॉमिक सिटी के जुमान पार्क में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन सऊदी योग समिति द्वारा किया जा रहा है। इसमें समिति के योग शिक्षकों और बोर्ड के सदस्यों की भागीदारी हो रही है।
बता दें कि समिति एक सरकारी निकाय है जो सऊदी अरब ओलंपिक समिति, खेल मंत्रालय द्वारा स्थापित एक संघ की तरह काम करता है। इसकी स्थापना 16 मई 2021 को हुई है जिसका मुख्य उद्देश्य सऊदी अरब में योग को बढ़ावा देना है।
स्थापना के समय समिति का अध्यक्ष नौफ अलमारवाई को नियुक्त किया गया था। बता दें कि इस कार्यक्रम में भारतीय दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
भारत सऊदी अरब के बीच हुए हस्ताक्षर
बता दें कि वर्ष 2021 में योग दिवस के मौके पर सऊदी अरब योग समिति, आयुष मंत्रालय और खेल मंत्रालय के बीच समझौता हुआ था। द्विपक्षीय संबंधों के इतिहास में योग पर सऊदी अरब और भारत के बीच होने वाला ये पहला समझौता था।