आज गोरखपुर दौरे पर जायेंगे योगी आदित्यनाथ, गुरु गोरखनाथ को चढ़ाएंगे खिचड़ी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर आएंगे। वह 15 जनवरी की सुबह गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री 16 जनवरी की सुबह लखनऊ रवाना होंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार की शाम छह बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। मंदिर परिसर में खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री 14 जनवरी की शाम कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री 15 जनवरी की सुबह विशेष पूजन कर गुरु गोरक्षनाथ को मंदिर की ओर से प्रथम खिचड़ी चढ़ाएंगे। उसके बाद नेपाल राज परिवार की खिचड़ी चढ़ाई जाएगी। इस दिन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर में ही रहेंगे। 16 जनवरी की सुबह मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे। राज परिवार की खिचड़ी चढ़ाई जाएगी। इस दिन भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर में ही रहेंगे। 16 जनवरी की सुबह मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए हिन्दू युवा वाहिनी (हियुवा) के कार्यकर्ता उनकी सेवा में जुटे रहेंगे। हियुवा के प्रदेश महामंत्री पीके मल्ल ने बुधवार को बैठक कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू महासंघ, गोरक्षनाथ पूर्वांचल विकास मंच, गोरक्ष पूर्वांचल आटो आपरेटर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चरण पादुका रखने की भी व्यवस्था की गई है। बैठक में गोरखनाथ मंदिर के प्रबंधक द्वारका तिवारी, अवधेश सिंह, राम भुआल कुशवाहा, मंतालाल यादव, आशीष गुप्ता, वीर सिंह सोनकर, धर्मदेव चौहान, अश्विनी सिंह, हिमांशु गुप्ता, स्वामीनाथ खरवार, राजेंद्र कुशवाहा, सोनू विश्वकर्मा, उपेंद्र शर्मा, दीपक अग्रहरि, कृष्णा पाठक, दीपक चौहान, सूर्यभान, मंजीत विश्वकर्मा, शशांक चतुर्वेदी, शिव वर्मा आदि उपस्थित रहे।