वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे भी क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर हो गया। स्कॉटलैंड ने बुलवायो में जिम्बाब्वे को 31 रन से हारकर उसके वर्ल्ड कप खेलने के सपने पर पानी फेर दिया है। टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 234 रन बनाये। 234 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम केवल 203 रन ही बना सकी।
जिम्बाब्वे के ओपनिंग बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे। ओपनर जॉयलॉर्ड पहली ही बॉल पर आउट हो गए। वहीं उनके साथ कप्तान क्रैग एर्विन 2 रन बना कर पवेलियन चलते बने। इनोसेंट काइया 12 और सीन विलियम्स भी 12 ही बना सके। मिडिल आर्डर में सिकंदर रजा ने 34 रन का योगदान दिया। जिम्बाब्वे की ओर से रयान बर्ल ने जरूर 83 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन उनकी पारी भी जिम्बाब्वे की हार को टाल नहीं सकी। स्कॉटलैंड के सभी बॉलर्स ने विकेट लिए। क्रिस सोल को 3 विकेट मिले। वहीं, ब्रैंडन मैक्मुलेन और माइकल लीस्क को 2-2 विकेट मिले। सुफयान शरीफ, मार्क वाट और क्रिस ग्रीव्स को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सभी बल्लेबाजों ने छोटी पारी खेलकर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुँचाया। स्कॉटलैंड की ओर से क्रिस्टोफर मैकब्रिज और मैथ्यू क्रॉस ओपनिंग करने उतरे। मैकब्रिज 28 रन और कोर्स 38 रन बना कर आउट हुए। दूसरी और ब्रैंडन मैक्मुलेन 34 और जॉर्ज मुन्से 31 रन बना कर पवेलियन लौटे। कप्तान रिची बैरिंगटन 7 रन ही बना सके। वहीं, टॉमस मैकिनतोश 13 रन बना कर आउट हुए। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आये माइकल लीस्क ने 34 गेंद में 48 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने 3 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे को यह मैच जीतना जरूरी था तभी टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करती। जिम्बाब्वे की टीम 5 मैच खेलकर पॉइंटस टेबल में तीसरे नंबर पर थी। अब पॉइंट टेबल में स्कॉटलैंड की टीम दूसरे नंबर पर हो गयी है। वर्ल्ड कप क्वालिफाई की रेस में स्कॉटलैंड के अलावा नीदरलैंड भी बना हुआ है। नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच सुपर-6 स्टेज का मुकाबला होगा, इसे जीतने वाली टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।